शराब पीने के फायदे और नुकसान
आजकल बहुत लोग शराब का सेवन करते हैं। शराब पीने के फायदे और नुकसान दोनो है। भारत में किसी भी देश की तुलना से ज़्यादा शराब पी जाती है। भारत में जो लोग ज़्यादा शराब पीते है उनहे लोग शराबी कहते है। उनको समाज में ज्यादातर बुरा समझा जाता है। ज़्यादा शराब का सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है। शराब की लत जिसको लग जाती है उस व्यक्ति और उसके पूरे परिवार का जीवन खराब हो जाता है। लेकिन शराब पीने के कई फायदे भी होते हैं। शराब पीने के फायदे और नुकसान - Sharab Pine ke Fayde Aur Nuksan :- 1. आयु कम होना :- आजकल लोग कम आयु में ही शराब पीना सुरू कर देते है। जो लोग लिमिट से अधिक वाइन या बीयर पीते है उनकी आयु कम हो सकती है। 2. मौत का खतरा :- शराब सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। शराब पीने से ब्रेन हैमरेज, दिल का दौरा से मौत होने का खतरा रहता है। 3. स्ट्रेस :- स्ट्रेस कम करने के लिए ज्यादातर लोग वोडका पीते हैं जिससे अच्छी नींद आती है। तो आप कभी - कभी स्ट्रेस कम करने के लिए बीयर या वोडका पी सकते है। 4. कम मात्रा :- शराब को कम मात्रा में पीना हृदय के लिए लाभदायक रहता है लेकिन अधिक