लक्ष्मी पूजा कैसे करे - लक्ष्मी पूजन विधि
दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है इसे बड़े धूमधाम से मनाई जाता है। भगवान राम ने इसी दिन 14 वर्ष वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। मां लक्ष्मी धन की देवी हैं। दीपावली के पर्व पर सभी लोग अपने घर और दफ्तर की साफ-सफाई करते है और मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां करते हैं। लक्ष्मी पूजा कैसे करे - लक्ष्मी पूजन विधि :- लक्ष्मी जी पुजा बेहद खास होती है इसलिए लक्ष्मी जी की पूजा करते समय बहुत से बातो का ध्यान रखना चाहिए| पूजा की थाली को खास तरीके से सजाना चाहिए। मां लक्ष्मी के उस स्वरूप की स्थापना करें, जिसमें उनके हाथों से धन गिर रहा हो. जल भरा कलश भी चौकी पर ईशान कोण में रखें. कलश में मौली बांधकर रोली का स्वास्तिक का चिह्न अंकित करें। नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें फिर लक्ष्मी जी को तिलक करें और पुष्प अर्पित करें. चित्र के समक्ष घी का एक बड़ा सा दीपक जलाएं. और पूजा करें मां लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनकर करनी चाहिए। मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक की माला से करने चहिए. दिवाली पूजा विधि, दीपावली पूजन विधि, laxmi puja vidhi in diwali, puja v...