मिनटों में गोरापन और सुंदरता पाएँ - Beauty Tips in Hindi
सुंदर दिखना कौन नही चाहता है सब चाहते कि सबसे सुंदर दिखू ख़ासकर लड़किया। त्वचा और खूबसूरती का ख़याल रखना बहुत ज़रूरी है। बहुत सारे कारण से आपका लुक या फेस लोगो को आकर्षित नही कर पाता। उम्र बढ़ने के साथ ही चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है, जिससे चेहरा की सुंदरता पर ग्रहण लग जाता है। आपने बहुत सारे टिप्स अपनाकर देंखे होंगे पर कुछ फ़र्क नही हुआ होगा। हम आपको बता रहे है असर दार टिप्स जिससे आप मिनटों में गोरापन और सुंदरता पा सकती है। मिनटों में गोरापन और सुंदरता पाएँ - Beauty Tips in Hindi :- 1. गुलाब जल और नींबू :- गुलाब जल और नींबू के रस को चेहरे पर लगाने से कील, मुंहासे कम होते हैं. चेहरे पर इसे 15 - 20 मिनट तक लगा रहने दे फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। 2. विटामिनयुक्त फल और सब्जियां :- त्वचा को चमकदार और कील मुहासों से बचाने के लिए विटामिनयुक्त फल और सब्जियां खानी चाहिए। 3. पानी :- त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए पानी पीना बहुत ज़रूरी है, इसलिए जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। 4. पूरी नींद लें :- सब को कम से कम 8 घंटे सोना चाहिए जिससे आप बिल्कुल फ्रेश महसूस क