Guruji Jokes : Baccho Bto
गुरूजी---" बच्चों, बताओ, एक किलो लोहा भारी है या एक किलो कपास ??? " चम्पु---" लोहा। " गुरूजी---" अरे, जब दोनों वस्तुओं का वजन एक किलो है तो, लोहा भारी कैसे ?? " चम्पु---" नहीं गुरूजी, लोहा ही भारी है। " गुरूजी---" अरे, तराजू के एक पलड़े पर एक किलो लोहा रखो और दुसरे पलड़े पर एक किलो कपास रखो, दोनों पलड़े एक बराबर समानांतर में रहेंगे। " चम्पु---" नहीं गुरूजी, लोहा ही भारी है। " गुरूजी---" अरे, गधे, दोनों का भार एक बराबर है। " चम्पु---" ठीक है गुरूजी, आप मुझे एक किलो कपास फेंक कर मारिये और मैं आपको एक किलो लोहा फेंककर मारता हूँ। तब आपको समझ आएगा कि, कपास और लोहे में भारी कौनसा है।