Posts

Showing posts with the label Kaka ke Jokes in Hindi

काका के चुटकुले ~ काका के जोक्स ~ Kaka Ke Jokes

भगवान : क्या चाहिए तुझे? काका : एक नौकरी ,पैसो से भरा कमरा ,सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा! भगवान : तथास्तु ! आज काका ATM में गार्ड है ! कल रात सुनसान सड़क पर एक चोर ने काका को रोक लिया और बोला.. ... पैसा दोगे या जिन्दगी... काका ने कहा, मैं शादी शुदा हूँ चोर :- मतलब ना तो पैसा है और ना ही जिन्दगी.. उसने काका को बांहों में भर लिया, और दोनों खूब रोए बहुत ही खूबसूरत क्षण थे काका : ये किस चीज़ का खेत है.? किसान : ये कपास का खेत है, जिससे कपड़े बनाये जाते है ! काका : इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है.? *किसान बेहोश* कंजूस के घर काका आया " - क्या लेंगे आप ठंडा या गर्म " काका - दोनों ही मंगवा लो । "पपु की माँ, दो गिलास पानी लाना" एक फ्रीज़र से और एक गीजर से``` 

आज काका ATM में गार्ड है - Kaka Jokes in Hindi

भगवान: क्या चाहिए तुझे? काका : एक नौकरी ,पैसो से भरा कमरा ,सुकून की नींद और गर्मी से छुटकारा ! भगवान :तथास्तु ! आज काका ATM में गार्ड है !

Kaka को रात मे 12 बजे एक लड़की का फोन आता हैँ !!

Kaka को रात मे 12 बजे एक लड़की का फोन आता हैँ !! . .kaka :- Hello, कौन ? . लड़की :- हम तेरे बिन अब रह नही सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा . . Kaka :- (Excited होकर ) : कौन हो आप ? . लड़की :- तुझसे जुदा गर हो जायेंगे तो खुद से ही हो जायेंगे जुदा...! . . . Kaka :- (खुशी के मारे आँखों से पानी लाते हुए) :-तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी....???? . . . लड़की :- इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।