लड़किया नहीं सुधर सकतीं लड़की , रिक्शेवाले से -" स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे ? "रिक्शेवाला - "मैडम बीस रुपए ", लड़की -( हैरान-सा मुँह बनाते हुए )"-स्टेशन के बीस रुपए ?" रिक्शेवाला - "हाँ मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहाँ से" लड़की - ( हाथ से इशारा करते हुए -" ये तो रहा स्टेशन.!! "रिक्शावाला लड़की के हाथ को पीछे खींचते हुए- मैडम , हाथ पीछे कर लो , कहीं रेल के नीचे ना आ जाए।
सरकारी आंकड़े कहते हैं कि.. हमारी आने वाली पीढ़ियां टाइगर नही देख पाएंगी ! . तो..... हम क्या करें ! हमने भी तो डायनासौर नही देखा . . कभी शिकायत की क्या हमने.. नहीं ना, तो मुद्दे की बात यह है कि हमारे देश में 1000 लडकों पर सिर्फ 940 लडकियाँ बची है । . इसलिए SAVE GIRLS टाइगर बाद में बचा लेंगे । . बाइक पे पीछे पत्नी बैठानी है टाइगर नही ! जनहित में जारी
लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं ... ○ अकेली हो तो सुनसान राहों का डर, ○ भीड़ में हो तो लोगों का डर, ○ हवा चले तो दुपट्टा उड़ने का डर, ○ कोई देखे तो उसकी आँखों का डर, ○ बचपन हो तो माँ बाप का डर, ○ जवान हो तो लडकों का डर, वो डरती हैं, और तब तक डरती हैं जब तक, इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता, और यही वो शख्स होता है, जिससे वो सबका बदला लेती है ... !