Posts

Showing posts with the label funny jokes in hindi

बीवियां तो किसी के बाप की भी नही सुनती

बीवियां … आती हैं “हीर” की तरह, लगती हैं “खीर” की तरह, फिर चुभती हैं “तीर” की तरह, और .... आखिर में हालत कर देती हैं फ़कीर” की तरह! दुनिया मै तीन हि ऐसे लोग है जिन्हे औरते ध्यान से सुनती है और ईमानदारी से उन का कहना भी मानती है ब्यूटीशियन, दर्जी और तीसरा फोटोग्राफर बाकी तो वो किसी के बाप की भी नही सुनती.........................

इतिहास गवाह है.... किसी ने पहली बीवी से प्यार नहीं किया

`मस्तानी' बाजीराव की दूसरी बीवी थी जिसको वो बेहद प्यार करता था । . . 'मुमताज़' शाहजहाँ की आठवीं बीवी थी जिसको वो जान से ज़्यादा प्यार करता था। . . "जोधा" अकबर की तीसरी बीवी थी जिन की प्रेम कहानी अमर हुई । . . . . इतिहास गवाह है.... किसी ने पहली बीवी से प्यार नहीं किया ये सिर्फ आपकी बेसिक जनकारी के लिए है कृपया इसको फॉलो न करे धन्यवाद्।।।।

एक फ़क़ीर घर के बाहर आवाज़ लगा रहा था - Fakeer Jokes in Hindi

एक फ़क़ीर घर के बाहर आवाज़ लगा रहा था :-"कोई बाबा णु रोटी खवा दो ""बाबा चावल वी खा लेन्दा ""बाबा आइसक्रीम वी खा लेंदा ""बाबा बर्गर वी खा लेंदा ""बाबा सैंडविच वी खा लेंदा . . . . . "घर के अंदर से आवाज़ आई :- बाबा "जुत्तिया" वी खा लेंदा के नई ? . . . . . बाबा :-ना पुत्रर सख्त चीज दी मनाई है ।।

फनी जोक्स ~ Funny Jokes in Hindi ~ हिंदी फनी जोक्स

Image
फनी जोक्स, फनी जोक्स इन हिंदी, हिंदी फनी जोक्स, फनी जोक्स हिंदी, जोक्स फनी, फनी हिंदी जोक्स, फनी जोक, फनी जोके फनी जोक्स - Funny Jokes in Hindi - हिंदी फनी जोक्स :- जुड़वां बच्चे अपने कमरे में थे। एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था, जबकि दूसरा उदास था। पिता :- इतना क्यों हंस रहे हो? बच्चा :- मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया …! 😆😆 जिनकी GF मोटी है वो Bullet ले जिनकी GF पतली हो वो Splender ले जिनकी GF छोटी हो वो Activa ले जिनकी GF ही ना हो वो चैन की साँस ले. 💔😏💓😰 छत पर टहलना, वो ठंडी हवा, वो चाँद तारे वो खुला आसमाँ, एक एक क़दम बढ़ते तेरे इश्क़ में... फिर . . . .फिर क्या . छत ख़तम, और मैं नीचे आ गिरी 💤😆😆😆😆 पति पत्नि दोनों खाना खा रहे थे । खाना खा के पति उठा और अपनी थाली धो दी। पत्नीे उसकी तरफ गुस्से से देखते हुए बोली - "कर दिया ना इज़्ज़त का फालूदा . . . . हम घर पर नहीं .... होटल में है । 😠😠😠😠 "पाँचों उँगलियाँ कभी बराबर नहीं होती, लेकिन खाने के लिये सब एक हो जाती है,, चटोरी कहीं की" !! 👐 👐 कमाल तेरे नखरे कमाल तेरी सटाइल है बात करने की तमीज नहीँ और हाथ मेँ मोबा...

ज़िन्दगी में बहुत से गम देखे है ।

ज़िन्दगी में बहुत से गम देखे है । . . . पर विश्वास मानिये . . . . . . . . . . *fevi_kwik* जैसा गम नही देखा । क्या चिपकाता है यार

छोटा सा मज़ाक भी, बहुत बड़ी गलती लगती है

समय अच्छा हो तो, आपकी हर गलती, मज़ाक लगती है, और समय बुरा हो तो, छोटा सा मज़ाक भी, बहुत बड़ी गलती लगती है

आठ साल से ऊपर के बच्चों का पूरा टिकट लगेगा

*आठ साल से ऊपर के बच्चों का पूरा टिकट लगेगा..* *और* *16 साल के बलात्कारी को बाल सुधार गृह भेजा जायेगा* *सचमुच* *मेरा भारत महान है

रावण को जलाने के लिए

वैसे अजीब बात है ना, रावण को जलाने के लिए, उसे बनाते भी हम इंसान ही है

ये पोस्ट पढ़ोगे तो हंसते हंसते गिर जाओगे

ये पोस्ट पढ़ोगे तो हंसते हंसते गिर जाओगे . . . . . . . . . . . . . . . . भेजा ही नही यार .... कही गिर गए तो !! i care for you

कट्टर फ़ेसबुकिए तब तक नहीं सोते

कट्टर फ़ेसबुकिए तब तक नहीं सोते जब तक फ़ोन एक-दो बार मुंह पर ना गिर पड़े

अपना ग्रुप भी *आँगन वाड़ी* जैसा हो गया है

अपना ग्रुप भी *आँगन वाड़ी* जैसा हो गया है ... . . . कुछ ही बच्चे पढ़ते लिखते हैं ... बाकियों ने खाली ... *दलिया*  के लालच  में ... रजिस्टर में नाम लिखवाया हुआ है ...!!!

पहले मैं ख़ुद को अच्छा समझता था

पहले मैं ख़ुद को अच्छा समझता था फिर खुद के भीतर झाक कर देखा तब जाकर मुझे पता लगा कि . . . . बेतहाशा अच्छा हूँ

आज बस स्टोप पर वही लडकी मिली जो मेरे साथ खडी रहती है

आज बस स्टोप पर वही लडकी मिली जो मेरे साथ खडी रहती है . आज उसने मुझसे पुछा क्या चाहते हो . मैने बोला रासन कार्ड मे अपने दो बच्चओ के साथ तुमहारा नाम . पता नहीं क्यू चली गयी मुह मोड के . कुछ गलत तो नहीं कहा ना मैने

ससुर : मेरी बेटी का ख्याल रखना

ससुर : मेरी बेटी का ख्याल रखना , इसकी आँखों में आंसू ना आने पाये . . . दामाद : ठीक है प्याज मैं काट दूंगा पर बर्तन इसे ही धोने होंगे 

कई बार मैं सुबह-सुबह पुरा अखबार इसलिए भी

कई बार मैं सुबह-सुबह पुरा अखबार इसलिए भी, नही पढता . क्योकि . चिंता होने लगती है, कि बाद में पूरे दिन निठल्ले बैठे क्या करूँगा.

आदमी *ऑनलाइन* दिख जाये तो समझ लेना सब ठीक हैं

खैरीयत पूछने का ज़माना गया साहिब,, आदमी *ऑनलाइन* दिख जाये तो समझ लेना सब ठीक हैं... भगवान हम सबको *आनलाइन* रखें.

अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं...!!

कानून तो सिर्फ बुरे लोगों कि लिए होता है, अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं...!!

पता नहीं कब तुम्हारी चोटी कट जाये

* तुम्हारी जुल्फो के साये में कुछ समय गुजार लेने दो `, . . " पता नहीं कब तुम्हारी चोटी कट जाये

सुंदर स्त्रियां टाइम मशीन होती हैं

सुंदर स्त्रियां टाइम मशीन होती हैं वृद्ध पुरुष उन्हें देखकर भूतकाल में चले जाते हैं और युवक भविष्य में

लड़कियों से जब भी पूछो सुबह क्या खाया!

लड़कियों से जब भी पूछो सुबह क्या खाया! तो कहेंगी ब्रेड बटर खाया है . . . . चाहे सुबह उठते ही 'चाय के साथ 4 बासी रोटी ही ठूस के बैठी हो।।।