Posts

Showing posts with the label Baarish Song Lyrics Hindi

हाफ गर्लफ्रेंड मूवी - Yeh Mausam ki Baarish Lyrics Half Girlfriend (2017)

Image
Yeh Mausam ki Baarish Lyrics Half Girlfriend (2017) in Hindi, Half Girlfriend Movie Lyrics Songs. Ye Barish Ka Pani Lyrics, Barish Ka Mausam Lyrics. चेहरे में तेरे खुद को में ढूँढू आँखों के दरमियाँ तू अब है इस तरह ख्वाबो को भी जगह ना मिले ये मौसम की बारिश ये बारिश का पानी ये पानी की बुँदे तुझे ही तो ढूँढे ये मिलने की ख्वाहिश ये ख्वाहिश पुरानी हो पूरी तुझी से  मेरी ये कहानी कभी तुझमें उतरूं तो साँसों से गुजरूं तो आये दिल को राहत मैं हूँ बेठिकाना पनाह मुझको पाना है तुझमे दे इजाजत ना कोई दरमियाँ हम दोनों है यहाँ फिर क्यों है तू बता फासले.... ये मौसम की बारिश ये बारिश का पानी ये पानी की बुँदे तुझे ही तो ढूँढे ये मिलने की ख्वाहिश ये ख्वाहिश पुरानी हो पूरी तुझी से  मेरी ये कहानी ना ना .......  ला ला ...... हवाओं से तेरा पता पूछता हूँ अब तो आजा तू कहीं से परिंदो की तरह ये दिल है सफर में तू मिला दे जिंदगी से बस इतनी इल्तजा तू आके इक दफा जो दिल ने न कहा जान ले.... ये मौसम की बारिश ये बारिश का पानी ये पानी की बुँदे तुझे ही तो ढूँढे ये मिलने की ख्वाहिश ये ख्वाहिश पुरानी हो पूरी तुझी...