संता बंता जोक्स ~ चुटकुले संता बंता ~ संता बंता हिंदी जोक्स
संता बंता जोक्स, संता बंता, चुटकुले संता बंता, संता बंता जोक्स इन हिंदी, संता बंता हिंदी जोक्स, संता बंता के चुटकुले, संता बंता के जोक, संता बंता के जोक्स संता: ये तुम हर पेग के बाद जेबसे निकालकर क्या देखते हो? बंता: बिवी की फ़ोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे। अध्यापिका : तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? संता : मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए। संता : यार कोई ऐसा कारोबार बता जिसमें ज़्यादा मुनाफा हो? . . . . . बंता : ऐसा कर सर्दियों मैं सस्ती बर्फ ले कर गर्मियों मैं बैच दे पल्स पोलिओ टीम घर आयी संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…?? टीम भागी पीछे से संता ने आवाज दी, रुको + ओये रुको ये हमारे बच्चो के नाम हैं एक बार इम्तिहान में प्रश्न आया ' हिप्स (hips) पर निबंध लिखो।?? . . सांता पैन्ट् खोल कर अपने हिप्स देखने लगा . . तभी बंता जोर से चिल्लाया. मेडम संते ने गाइड खोल रखी है संता : कमाल है यार सबको फोन लगा रहा हूं पर कोई फोन नहीं उठा कहा है। पर सबने same कॉलर tune लगा रखी है…. बंता : कोन सी टोन संता :...