Posts

Showing posts with the label Santa Jokes in Hindi

संता बंता जोक्स ~ चुटकुले संता बंता ~ संता बंता हिंदी जोक्स

Image
संता बंता जोक्स, संता बंता, चुटकुले संता बंता, संता बंता जोक्स इन हिंदी, संता बंता हिंदी जोक्स, संता बंता के चुटकुले, संता बंता के जोक, संता बंता के जोक्स संता: ये तुम हर पेग के बाद जेबसे निकालकर क्या देखते हो? बंता: बिवी की फ़ोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे। अध्यापिका : तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? संता : मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए। संता : यार कोई ऐसा कारोबार बता जिसमें ज़्यादा मुनाफा हो? . . . . . बंता : ऐसा कर सर्दियों मैं सस्ती बर्फ ले कर गर्मियों मैं बैच दे पल्स पोलिओ टीम घर आयी संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…?? टीम भागी पीछे से संता ने आवाज दी, रुको + ओये रुको ये हमारे बच्चो के नाम हैं एक बार इम्तिहान में प्रश्न आया ' हिप्स (hips) पर निबंध लिखो।?? . . सांता पैन्ट् खोल कर अपने हिप्स देखने लगा . . तभी बंता जोर से चिल्लाया. मेडम संते ने गाइड खोल रखी है संता : कमाल है यार सबको फोन लगा रहा हूं पर कोई फोन नहीं उठा कहा है। पर सबने same कॉलर tune लगा रखी है…. बंता : कोन सी टोन संता :...

संता: ये तुम हर पेग के बाद जेबसे निकालकर क्या देखते हो?

संता: ये तुम हर पेग के बाद जेबसे निकालकर क्या देखते हो? बंता: बिवी की फ़ोटो, जब सुंदर लगेगी तो इसका मतलब चढ़ गयी है

Santa Aur Banta Ek Class Jokes - मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है

संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे। अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? . . . . संता: संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे। अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।है, इसीलिए।

सर्दियों मैं सस्ती बर्फ ले कर गर्मियों मैं बैच दे - Funny Santa Banta Jokes in Hindi

संता : यार कोई ऐसा कारोबार बता जिसमें ज़्यादा मुनाफा हो? . . . . . बंता :  ऐसा कर सर्दियों मैं सस्ती बर्फ ले कर गर्मियों मैं बैच दे

संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…?? - Santa Funny Jokes in Hindi

पल्स पोलिओ टीम घर आयी संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…?? टीम भागी पीछे से संता ने आवाज दी, रुको + ओये रुको ये हमारे बच्चो के नाम हैं

मेडम संते ने गाइड खोल रखी है - Funny Santa Banta Jokes in Hindi

एक बार इम्तिहान में प्रश्न आया ' हिप्स (hips) पर निबंध लिखो।?? . . सांता पैन्ट् खोल कर अपने हिप्स देखने लगा . . तभी बंता जोर से चिल्लाया. मेडम संते ने गाइड खोल रखी है

आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है - Aapke Account Main Balance Nahi Hai

संता : कमाल है यार सबको फोन लगा रहा हूं पर कोई फोन नहीं उठा कहा है। पर सबने same कॉलर tune लगा रखी है…. बंता : कोन सी टोन संता : यह कॉल करने हेतु आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं है”

Santa Apni Biwi Se - Self Control Toh Koi

सन्ता (बीवी से) - सेल्फ कण्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे। शरीर में इतनी शुगर है पर मज़ाल है कभी जुबान पर आने दी हो।