प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे? - Pregnancy Test Kab Kare in Hindi
#प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे, #प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए, #प्रेगनेंसी कितने दिन में पता चलता है, #प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिन बाद करे इन हिंदी, #प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है। बहुत सी महिलाओं को पता नही होता है कि प्रेगनेंसी टेस्ट कब और पीरियड के कितने दिन बाद करना चाहिए। अक्सर पीरियड मिस होने के बाद और पीरियड्स नहीं आने पर महिलाओं के दिमाग में सबसे पहला ख्याल आता है कि वो प्रेग्नेंट तो नही है। अगर आपको ठीक परिणाम जानना है तो पीरियड मिस होने के 1 हफ्ते बाद टेस्ट करना चाहिए कि आप प्रेग्नेंट हो या नही। प्रेग्नेंसी टेस्ट आप घर पर भी कर सकते है और डॉक्टरों द्वारा भी करवा सकते है। प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की 'प्रेग्नेंसी टेस्ट किट' आपको मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी। प्रेगनेंसी टेस्ट किट को इस्तेमाल जब करना चाहिए जब किसी लड़की या महिला का पीरियड नहीं आता है। प्रेगनेंसी टेस्ट किट से आप घर बैठे ही पता लगा सकते है कि महिला गर्भवती है या नहीं। प्रेग्नेंट के कुछ लक्षण ये भी है - हैवी ब्रेस्ट, मितली आना और उल्टी होने जैसा लगना, सिर दर्द, बार-बार टॉयलेट जाना। ...