हिंदी जोक्स, जोक्स हिंदी में, जोक्स इन हिंदी, चुटकुले हिन्दी में, हिंदी चुटकुले, हिन्दी जोक्स, जोक्स हिन्दी, हिन्दी चुटकुले, चुटकुले हिंदी एक वो दिन था जब "नारी के वस्त्र हरण" की वजह से महाभारत हुई थी..!! एक ये दिन है जब किसी "नारी को पूरे वस्त्र पहनने" के लिए बोल दो . . तो महाभारत हो जाती है..!!! विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ . . . . इनसे पूछना पड़ेगा और शादी शुदा पुरुषों द्वारा बोला जाने वाला सबसे बड़ा झूठ . . . . इसमें उसको क्या पूछना खैरीयत पूछने का ज़माना गया साहिब,, आदमी *ऑनलाइन* दिख जाये तो समझ लेना सब ठीक हैं... भगवान हम सबको *आनलाइन* रखें. पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग कहते थे कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है. आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं… मुझे भी SEND कर दे ! गर्लफ्रेंड : अभी ज्यादा मत घूमो मेरे साथ, शादी के बाद जितना मर्जी घूमेंगे। . बॉयफ्रेंड : ठीक है, अभी चलता हूं। . . . शादी हो जाए तो फोन करके बता देना दिल्ली आली GF न्यु बोली :- मेला_बेबी. मेला_जानू. मेला_बच्चा... मेला_मुन्ना.. love you . मै बोल...