Posts

अनार के फायदे व नुकसान - अनार में गुण - अनार का जूस

Image
Anar ke Fayde, Anar ke Nuksan, Anar ke Gun, Anar ke Labh, अनार के फायदे व नुकसान, अनार में गुण, Anar ka Juice, अनार का जूस. अनार एक गुणकारी फल है! अनार खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है. अनार बहुत स्वादिष्ट होता है अनार का सेवन रोजाना करना चाहिए। दिल की बीमारियों से बचाव और तनाव का स्तर घटाने में भी यह कारगर है। इसमें विटामीन A ,C, E और फोलिक एसिड होता है। अनार का जूस खून को पतला बनाता है जिससे खून के थक्के नहीं बनते। अनार का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है Anar ke Fayde :- हमारी त्वचा की अनेक बीमारियों से लड़ने में सहायक हैं. झुर्रियों की समस्या को दूर करता है अनार का रस पिने से हमारे खून का संचालन अच्छी तरह से होता है अनार का रस पिने से खून की कमी दूर होती है ब्लड प्रेशर कम करने के लिए अनार काफी अच्छा होता है। अनार के फल में काफी मात्रा में फाइबर पाये जाते हैं जो पेट की समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। एक गर्भवती महिला को अनार का सेवन करने से उसको काफी लाभ मिलता है! अनार का सेवन नियमित रूप से करने पर ब्रेस्ट कैंसर जैसे बिमारी की संभावना

टमाटर के फायदे और नुकसान - सारी बीमारियों का एक ही डॉक्टर

Image
Tamatar ke fayde,  Tamatar ke nuksan, Tomato benefits in hindi, टमाटर के फायदे और नुकसान.  टमाटर को कौन नही जानता है टमाटर हर घर मे रोज यूज़ होता है टमाटर हमारे भोजन का अहम हिस्‍सा है यह स्वाद में खट्टा-मीठा होता है टमाटर को सलाद, लजीज ग्रेवी बनाने, चटनी, खाने में खटास लाने, टमाटर का सूप, जूस आदि में उपयोग होता है इसमे भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस व विटामिन सी पाये जाते हैं टमाटर कई तरह के औषधिय गुणों से भी भरपूर होता है। टमाटर हड्डियों को मजबूत बनाता है। कैंसर, दिल से जुड़ी कई तरह की समस्याओं में, खून साफ करने में, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने और आंखों की रोशनी में बहुत फायदेमंद है. टमाटर खाने से भूख बढती और टमाटर पाचन शक्ति, पेट से संबंधित अनेक समस्याओं को दूर करता है। Tamatar ke Fayde :- टमाटर खाने से मुंह के छाले दूर होते हैं टमाटर खाने से कब्ज दूर हो जाती है यह हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। दिल संबंधी रोगों से बचाव होता है कैंसर के खतरे को कम करता है।  यूरिन इंफेक्श्न से बचाता है टमाटर आंखों व पेश

मूली के फायदे और नुकसान - मूली है रोगों की दवा

Image
Muli khane ke fayde, Muli khane ke nuksan, Muli benefits in hindi, मूली के फायदे और नुकसान - मूली है रोगों की दवा. मूली मे प्रोटीन, कैल्शियम, गन्धक, आयोडीन, लौह तत्व, सोडियम, फॉस्फोरस, क्लोरीन तथा मैग्नीशियम भी होता है। मूली को सलाद के रूप में भोजन के साथ लेना चाहिए। मूली का सलाद के रूप में नियमित रूप से सेवन अच्छा माना गया है  मूली के पराठें, रायता, तरकारी, आचार तथा भुजिया जैसे अनेक स्वादिष्ट व्यंजन भी बनते हैं Muli ke Fayde :-  मूली के बहुत सारे फायदे है मूली मोटापा कम करने मे सहयाक है। मूली के पत्ते चबाकर रस चूसने से हिचकी बंद हो जाती है। पानी में मूली का रस मिलाकर सिर धोने से जुएँ नष्ट होती हैं। मूली खाने से दांतो को मजबूती मिलती हैं. मूली खाने से मधुमेह (डायबिटीज) में लाभ होता है। मूली खाने से भी बवासीर में लाभ होता है। मूली पर नमक, कालीमिर्च डालकर खाने से कब्ज दूर हो जाती है। मूली खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती हैं. मूली खाने से पेट के कीडे नष्ट हो जाते हैं मूली खाने से पाचनशक्ति बढ़ती है। पेट और मूत्र विकार ठीक होते हैं।  मूली खाने से लिवर मजबूत होता है।

अदरक के फायदे और नुकसान - अदरक के खास गुण

Image
अदरक के फायदे और नुकसान, Ginger benefits in hindi, Adrak ke fayde,  Adrak ke nuksan, Adrak ke gun, Adrak ke fayde in hindi. यह सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता हैं अदरक एक जमीन के नीचे उगने वाला कंद है अदरक का ताजा और सुखा दोनों तरह से उपयोग कर सकते है। अदरक का उपयोग सब करते है  अदरक स्वास्थ्य के लिए एक अनमोल वरदान है अदरक में विटामिन्स और मैग्नीज, कॉपर भी पाए जाते हैं अदरक बाल बढ़ाने में, वजन कम करने में, एसिडिटी में, त्वचा के लिए, कफ-खांसी के लिए फायदेमंद है. अदरक की प्रकृति गर्म होती है और ये दवा के रूप में भी काम में आता है अदरक वाली चाय तो सब ने पी ही होगी। Adrak Ke Fayde :- अदरक गठिया रोग को ठीक करता है इसमे सूजन को खत्म करने वाले गुण होते है  अदरक पेट के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह पेट की जलन व सूजन को मिटाती है। अदरक के टुकड़े मुंह मे रखकर चूसने से हिचकिया आनी बंद हो जाती है एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर दिन मे दो - तीन बार चाटने से खांसी जुकाम और दमा आदि में आराम मिलता है। एक गिलास गर्म पानी मे एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर कुल्ला करने से मुंह से बदबू

राजपूत स्टेटस - Rajputana Attitude Status - Rajput Status in Hindi

राजपूत स्टेटस, Rajputana Attitude Status, Rajput Status in Hindi, Royal rajput status in hindi, Rajputana shayari, Rajputana shayari in hindi, Rajput quotes, Rajput attitude sms in hindi दुनिया को राजपूतो से बहुत गीले है क्योकि उन्हे राजपूतो से दर्द ओर झखम ही मिले है लेकिन राजपूत भी क्या करते उन्हे हत्यार विरासत मे मिले है गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारो की, वरना लोगो को उनकी औकात दिखाने का हुनर आज भी रखती हूँ।। हमारी औकात का अंदाजा हमारे ज़ोर से नहीं ....! दुश्मन के शोर से पता चलता है ....!!! बस एक ही नाम एक ही नारा “जय राजपूतना” हमारा जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है अपने इरादो का इम्तिहान अभी बाकी है नापी है मुथि भर ज़मीन अभी तो सारा आसमान बाकी है शेर कभी छुपकर वार नहीं करते बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते अरे हम तो राजपूत हैं हम तो मरके भी हार स्वीकार नहीं करते !! मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतो की अकड़ जबरदस्त होती हे। दिल में जुनून और आग जैसी जवानी चाहिए ....! माँ भवानी हम राजपूतो को दुश्मन भी खानदानी चाहिए .....!!! हम पर ऊँगली सोच समझ कर उठाना हम राजपूत हे मारते नहीं , मार डालते हे। ज

दही खाने के फायदे - Dahi ke Fayde - Curd ke Fayde in Hindi

Image
Dahi ke Fayde, Curd ke Fayde in Hindi, Curd for skin in Hindi, Curd Benefits in Hindi. प्राचीन समय से दही का प्रयोग सौन्दर्य प्रसाधन के रूप मे किया जाता आ राहा है दही स्वाद व स्वास्थ्य का खजाना है | कहते हैं किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले दही खाने से उस काम के लिए जाने वाले को सफलता मिलती है।  दही को बच्चे, युवा, बूढ़े सभी पसन्द करते है मोटापा कम करने के लिए दही प्रभावशाली है। Dahi ke Fayde :- दही में कैल्शियम की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो हमारे शरीर में हड्डियों और दांतों एवं नाखूनों की मजबूती एवं मांसपेशियों के सही ढंग से काम करने में भी सहायक है। दही में नीम की कोंपल पीस कर फोड़े-फुंसियों में लगाने से लाभ होता है  दही खाने से भी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है त्वचा को नर्म और साफ रखने के लिए दही में नींबू का रस मिला कर चेहरे, गले व बाहों पर लगाने से त्वचा में चमक आती है। दही में बेसन मिलाकर लगाने से त्वचा की सफाई हो जाती है। दही में ऐसे बैक्‍टीरिया पाए जाते हैं जो पेट की बीमारियों को ठीक करते हैं. दही से बाल धोने से रुसी खत्म होती है और बाल सुंदर भी दिखेंगे.

Sarso ka Tel ke Fayde in Hindi - सरसों का तेल के फ़ायदे

Image
Sarso ka Tel ke Fayde in Hindi, Mustard Oil Benefits in Hindi सरसों के तेल से कई बीमारियो को दूर रहती है सरसों का तेल हर घर में इस्तेमाल होता है। सरसों का तेल खाएं ओर लगाएं आपको फ़ायदा होगा | सरसों के तेल को बहुत पौष्टिक और लाभकारी माना जाता है  सरसों का तेल गठिया व कान के दर्द से राहत देता है सरसो के तेल के गुण : शरीर का कोई हिस्‍सा जल जाए तो उस पर सरसो का तेल लगाना चाहिये  जिससे दर्द मे राहत मिलती है और छाला नही होता अगर कान मे दर्द हो तो सरसो का तेल गुनगुना कर 2 - 3 बूँद डाल दे, आराम मिलेगा सरसों के तेल में बारीक पिसा नमक मिलाकर कुछ समय तक लगातार मंजन करने से दाँत दर्द और पायरिया दूर होता है। थकान दूर करने के लिए सरसो का तेल पैरो पर लगाना चाहिए अगर आपके जोड़ों मे दर्द होता है तो सरसों के तेल की मालिश करना से बहुत फ़ायदा होता है रात को मच्छरो से परेशान होते हो तो सरसो के तेल की मालिश करके सोना चाहिये नवजात शिशु की सरसों के तेल से मालिश करने से नवजात शिशु पुष्ट तथा बलवान बनता है।  जुकाम होने पर गर्म सरसों के तेल से छाती और पीठ पर मालिश करनी चाहिये तथा नाक के चारों ओर

Hindi Whatsapp Status - Short Hindi Status - Latest Hindi Status

All Status in Hindi Language : Hindi Whatsapp Status, Short Hindi Status, Latest Hindi Status, Hindi Status for Whatsapp, Hindi Status for Fb, Hindi Status, Short Hindi Quotes, New Hindi Status 2017, लोग कहते हे कि मेरा भी समय आयेगा ओर मैं कहते हु मेरा समय में ख़ुद लाऊगा.  दिन तो कुतो के आते हे हमारा तो ज़माना आएगा.  हम मे तो खैर हिम्मत गई, इतना दुख सहने की, तुम इतना दुख देते हो, थक तो नही जाते  देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे  मोत से तो दुनिया मरती हैं हम आशिक तो बस प्यार से ही मर जाते है होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही  इश्क़ किया है तो दर्द भी सहना सीखो यहा दावा की औकात क्या है दुआ भी नही लगती  प्यार करता हू इसलिए फ़िक्र भी करता हू नफ़रत करूँगा तो ज़िक्र भी नही करूँगा  सच कहते है दुनिया वाले प्यार ना कर प्यार तो है एक रोग बुरा इस रोग से डर  दर्द की दास्तान सुनने वाले हम नही आँसू ही हमारी गिरफ़्त में नही..

10 मिनट मे कान का दर्द दूर करने के घरेलु नुस्खे

Image
Desi Gharelu Nuskhe for Ear Pain in Hindi, Kaan ka dard, कान दर्द का घरेलू उपचार, Kaan dard ke Gharelu Nuskhe Kaan Band Hona. Desi Gharelu Nuskhe for Ear Pain in Hindi :- जेतुन का तेल हल्का गरम करके कान में डालने से भी कान के दर्द में आराम मिलता है शहद की 2 - 3 बूंदे कान में डालने से कान की खुजली में दूर होती है दो या तीन बूँद सरसों का तेल कान में डालने से कान मे आराम होता है तुलसी का रस निकाल कर कुछ बूंदे कान में डालने से आराम मिलता है. प्याज के रस को थोड़ा गरम करके छानकर, एक या दो बूंदें कान में डालने से दर्द ठीक होता है #kan ka dard #kan ka ilaj #kan ka dard ka ilaj #kaan dard ka gharelu ilaj #kaan mein dard ka ilaj #kan dard ka ilaj #kan dard ka gharelu nuskha in hindi #kan ke dard ka ilaj #kaan ke dard ka ilaj #kan mai dard ka ilaj #kan me dard ka ilaj #kaan ka ilaj #kan dard ka gharelu nuskha

डैंड्रफ दूर करने के बेहतरीन घरेलू उपाय - Dandruff Hatane ke Upay

Image
Gharelu Nuskhe for Dandruff, Dandruff Hatane ke Upay,  डैंड्रफ दूर करने के बेहतरीन घरेलू उपाय, रूसी हटाने के घरेलू नुस्खे. आज बालों में डैंड्रफ की समस्‍या बहुत आम हो चुकी है। इसकी वजह से बाल झड़ना और खुजली मचने जैसी समस्‍या पैदा हो जाती है।  जो सूखी और खुजली वाली तैलीय त्वचा, बैक्टीरिया तथा सिर पर फंगल इन्फेक्शन से होती है। सर्दियों में यह समस्‍या और बढ़ जाती है। डैंड्रफ दूर करने के बेहतरीन घरेलू उपाय :- नारियल के तेल में कपूर मिला कर बालों में तथा सिर पर लगाएं। कुछ ही दिनों में डैंड्रफ नही होगा मुल्तानी मिट्टी में कपूर पीस कर मिला लें| इससे सिर धोने से डैंड्रफ की समस्‍या दूर हो जाएगी शिकाकाई, आंवला और रीठा रात को पानी में  भिगो दें। और सुबह इस पानी से बाल धोने से बालों में डैंड्रफ दूर हो जाएगा दो -तीन चम्मच मेथी रात को पानी में भिगो दें। और सुबह इस मेथी को पीस कर बालों में 25 मिनट लगा कर रखे , फिर शैम्पू करे।  2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को 2 बड़े चम्मच पानी के साथ मिलाकर सिर की त्वचा मे 20 मिनिट लगाने के बाद धो ले। डैंड्रफ की समस्‍या दूर हो जाएगी