डैंड्रफ दूर करने के बेहतरीन घरेलू उपाय - Dandruff Hatane ke Upay

Gharelu Nuskhe for Dandruff, Dandruff Hatane ke Upay,  डैंड्रफ दूर करने के बेहतरीन घरेलू उपाय, रूसी हटाने के घरेलू नुस्खे. आज बालों में डैंड्रफ की समस्‍या बहुत आम हो चुकी है। इसकी वजह से बाल झड़ना और खुजली मचने जैसी समस्‍या पैदा हो जाती है।  जो सूखी और खुजली वाली तैलीय त्वचा, बैक्टीरिया तथा सिर पर फंगल इन्फेक्शन से होती है। सर्दियों में यह समस्‍या और बढ़ जाती है।



डैंड्रफ दूर करने के बेहतरीन घरेलू उपाय :-

  • नारियल के तेल में कपूर मिला कर बालों में तथा सिर पर लगाएं। कुछ ही दिनों में डैंड्रफ नही होगा
  • मुल्तानी मिट्टी में कपूर पीस कर मिला लें| इससे सिर धोने से डैंड्रफ की समस्‍या दूर हो जाएगी
  • शिकाकाई, आंवला और रीठा रात को पानी में  भिगो दें। और सुबह इस पानी से बाल धोने से बालों में डैंड्रफ दूर हो जाएगा
  • दो -तीन चम्मच मेथी रात को पानी में भिगो दें। और सुबह इस मेथी को पीस कर बालों में 25 मिनट लगा कर रखे , फिर शैम्पू करे। 
  • 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को 2 बड़े चम्मच पानी के साथ मिलाकर सिर की त्वचा मे 20 मिनिट लगाने के बाद धो ले। डैंड्रफ की समस्‍या दूर हो जाएगी

Comments

Related Post

2 दिन में लिंग को लम्बा और मोटा घरेलू उपाय

कंडोम के फायदे और नुकसान - सुरक्षित या असुरक्षित

2 दिन में योनि (vagina) टाइट करने के घरेलू उपाय

जाने हस्तमैथुन के नुकसान | हस्तमैथुन के फायदे

10 - 15 दिनो में बालो को घाना ओर लंबा करने का तरीका

जाने महिला कंडोम के बारे मे : - Benefits of Female Condom In Hindi

जाने रोज़ाना सेक्स करने के कितने फ़ायदे है| जानकार होंगे हैरान - Sex Tips

योनि के बाल कैसे साफ़ करे - बाल हटाने के नुस्खे