दालचीनी के नुकसान - Dalchini Ke Nuksan

दालचीनी का इस्तेमाल करने से खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। दालचीनी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। दालचीनी मसालों का एक हिस्सा है। लेकिन इसका अधिक मात्रा में सेवन नही करना चाहिए। जाने क्यों का सेवन अधिक मात्रा में नही करना चाहिए।




दालचीनी के नुकसान - Dalchini Ke Nuksan :-


1. लीवर की प्राब्लम :- जिन लोगों को लीवर में प्राब्लम हो या लीवर दर्द की समस्या हो, उन्हें दालचीनी का सेवन नही करना चाहिए।

2. पेट में जलन :- दालचीनी के ज्यादा सेवन करने से पेट में जलन महसूस होने लगती है।

3. प्रेग्नेंसी :- प्रेग्नेंसी में दालचीनी का सेवन नही करना चाहिए। इसके सेवन से समय से पहले डिलीवरी हो सकती है।

4. एलर्जी :- जिन लोगों को दालचीनी सूट नही करती है उन्हे एलर्जी हो जाती है।

5. खून का पतला होना :- दालचीनी खून को पतला करती है।

#दालचीनी के नुकसान, dalchini ke nuksan, dalchini side effects in hindi, side effects of cinnamon in hindi

Comments

Related Post

2 दिन में लिंग को लम्बा और मोटा घरेलू उपाय

कंडोम के फायदे और नुकसान - सुरक्षित या असुरक्षित

2 दिन में योनि (vagina) टाइट करने के घरेलू उपाय

जाने हस्तमैथुन के नुकसान | हस्तमैथुन के फायदे

10 - 15 दिनो में बालो को घाना ओर लंबा करने का तरीका

जाने महिला कंडोम के बारे मे : - Benefits of Female Condom In Hindi

जाने रोज़ाना सेक्स करने के कितने फ़ायदे है| जानकार होंगे हैरान - Sex Tips

योनि के बाल कैसे साफ़ करे - बाल हटाने के नुस्खे