'टॉइलट: एक प्रेम कथा' मूवी - Toilet Ek Prem Katha Review
फिल्म :- 'टॉइलट: एक प्रेम कथा'
कलाकार :- अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर, सना खान
निर्देशक :- श्री नारायण सिंह
अवधि :- 2 घंटा 35 मिनट
आज भी गांव देहातों में और कुछ शहरों में भी एक बड़ा तबका है जो खुले में शौच करता है। इसमें महिलाओं भी शामिल है
देश भर की 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई 'टॉइलट: एक प्रेम कथा'. इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर को पब्लिक से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। ट्विटर और फ़ेसबुक पर इस फिल्म की लोग खूब तारीफें कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत एंटरटेनिंग है
पहले दिन फिल्म ने 13.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अक्षय ने इसमें अपनी फीस नहीं ली है इसमे वो प्रॉफिट शेयर करने वाले हैं
कहानी की बात करें तो जिद्दी केशव (अक्षय) को जया (भूमि) से दिल लगा बैठता है और बाद में दोनों शादी कर लेते हैं। शादी के अगले दिन जया को पता चलता है कि घर में टॉयलेट नहीं है जिसे लेकर जया तलाक का मामला दर्ज कराती है। जिसके बाद अक्षय कुमार यह शपथ लेते हैं कि वह गांव में टॉयलेट बनवा कर ही दम लेंगे।
कलाकार :- अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर, सना खान
निर्देशक :- श्री नारायण सिंह
अवधि :- 2 घंटा 35 मिनट
आज भी गांव देहातों में और कुछ शहरों में भी एक बड़ा तबका है जो खुले में शौच करता है। इसमें महिलाओं भी शामिल है
देश भर की 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई 'टॉइलट: एक प्रेम कथा'. इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर को पब्लिक से अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। ट्विटर और फ़ेसबुक पर इस फिल्म की लोग खूब तारीफें कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत एंटरटेनिंग है
पहले दिन फिल्म ने 13.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अक्षय ने इसमें अपनी फीस नहीं ली है इसमे वो प्रॉफिट शेयर करने वाले हैं
कहानी की बात करें तो जिद्दी केशव (अक्षय) को जया (भूमि) से दिल लगा बैठता है और बाद में दोनों शादी कर लेते हैं। शादी के अगले दिन जया को पता चलता है कि घर में टॉयलेट नहीं है जिसे लेकर जया तलाक का मामला दर्ज कराती है। जिसके बाद अक्षय कुमार यह शपथ लेते हैं कि वह गांव में टॉयलेट बनवा कर ही दम लेंगे।
Nice Moviee...........
ReplyDelete